केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिली नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर -विकास कार्यों की मांग को लेकर की चर्चा
बुरहानपुर। नेपानगर की लोकप्रिय विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नेपानगर विधानसभा में किए जा रहे विकास कार्य और अन्य योजनाओं की स्वीकृति की मांग को लेकर सहयोग किए जाने पर चर्चा की।
नेपानगर विधायक श्रीमती कास्डेकर ने कहा कि क्षेत्र में विकास की कईं योजनाएं तो चल रही है, जनसरोकार से जुड़े मसलों को भी प्राथमिकता के साथ निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही अन्य कामों में आपका सहयोग होगा तो क्षेत्र का विकास और तेजी से होगा। श्री सिंधिया ने आश्वासन दिया कि नेपानगर विधानसभा पर मेरा विशेष ध्यान रहेगा। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र प्रजापति, सचिन मंडलकर, राजेश कास्डेकर आदि मौजूद थे।
स्वास्थ्य का हालचाल जाना
विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वास्थ के बारे में जानकारी ली। गत दिनों मंत्री श्री सिंधिया कोरोना से संक्रमित हो गए थे।
 rashtriya news
rashtriya news 
    
 

कोई टिप्पणी नहीं