A description of my image rashtriya news बालिकाओं को हर परिस्थिति में निर्भीक होकर आगे बढ़ते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बालिकाओं को हर परिस्थिति में निर्भीक होकर आगे बढ़ते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए


बुरहानपुर निप्र- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर

के निर्देशानुसार बालिकाओं /महिलाओं के प्रति हिंसा एवं भेदभाव को दूर करने के उद्देश्य से उनके अधिकारों

के प्रति जागरूक किये जाने हेतु दिनांक 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2022 तक विधिक जागरूकता पखवाड़ा

मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री धरमिंदर सिंह राठौड़ एवं श्री आशुतोष

शुक्ल सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुरहानपुर के मार्गदर्शन में श्री जयदेव माणिक, जिला विधिक

सहायता अधिकारी द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, शाहपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यकम

का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में श्री जयदेव माणिक, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा

प्राधिकरण, बुरहानपुर ने बताया कि संविधान में पुरूष एवं महिला को समान अधिकार है। वर्तमान में महिला

किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नही है बल्कि पुरूषों की अपेक्षा ज्यादा सफल है। श्री माणिक ने उपस्थित छात्राओं

से कहा कि आप आने वाले समय में कई क्षेत्रों में योगदान देकर देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा

सकती है इस हेतु बालिकाओं को हर परिस्थिति में निर्भीक होकर आगे बढ़ते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त

चाहिए। आपके लक्ष्य प्राप्ति में कोई बाधा आती है तो उसके समाधान के बारे आवश्यक जानकारी प्राप्त कर

आगे बढ़ना चाहिए। आपके लिए शासन की विभिन्न योजनाएं चल रही है जिनका लाभ उठाया जा सकता है।

उक्त कार्यक्रम में श्रीमती मेघा चौधरी, पैरालीगल वॉलेन्टियर एवं छात्रावास की अधीक्षिका

श्रीमती मंगला महाजन व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.