A description of my image rashtriya news बिजली विभाग द्वारा मीटरो की संघन जांच कर बनाए पंचनामे - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बिजली विभाग द्वारा मीटरो की संघन जांच कर बनाए पंचनामे


बुरहानपुर जिले में बिजली विभाग द्वारा इंदौर संभाग महोदय के निर्देश पर जिला संभाग अधिकारी के मार्गदर्शन में बिजली विभाग के बुरहानपुर शहर के सहायक यंत्री के के जयसवाल ने विभिन्न क्षेत्रों में जैसे कि हमीदपुरा शहद कुआं आलमगंज सिंधीपुरा वीरेंद्र कॉलोनी का दौरा कर बिजली उपभोक्ताओं के मीटर चेक किये। इंदौर संभाग के बुरहानपुर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी विद्युत विभाग की बिलिंग एफिशिएंसी पिछले साल की तुलना मे इस साल लगभग 2 % कम होने के कारण विद्युत विभाग द्वारा सघन जांच की कार्यवाही की जा रही हैं l कार्यपालन यंत्री शहर संभाग बुरहानपुर के निर्देश पर श्री के के जायसवाल सहायक यंत्री एवं अशफ़ाक शेख कनिष्ठ यंत्री द्वारा लालबाग झोन के अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्र में उपभोक्ताओं के मीटर चेक किये गए जिसमे कुछ मीटरों में अनियमितता पाए जाने पर पंचनामा बनाया जा रहा हैं l विभाग द्वारा विगत एक सप्ताह में लालबाग झोन के अंतर्गत लगभग 20 पंचनामा बनाकर 3 लाख जिसमें की बिलिंग की गयी हैं l बुरहानपुर शहर सहायक यंत्री के के जयसवाल ने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.