श्री इच्छा देवी मंदिर पर कन्या भोज का आयोजन किया गया
बुरहानपुर जिले के ग्राम इच्छापूर् में आज मंगलवार के दिन श्री इच्छा देवी मंदिर पर 14 वर्षों से प्रति मंगलवार 12:00 बजे आरती का आयोजन किया जाता है आरती के बाद 9 कन्याओं की पूजा अर्चना की जाती है पूजा अर्चना के बाद खीर पुरी सब्जी भंडारे का आयोजन किया जाता है हजारों भक्तों के भंडारे का लाभ लेते हैं भंडारा दत्ता जयंती बाद आने वाला मंगलवार के दिन प्रतिवर्ष किया जाता है यह जानकारी आयोजक रमेश अहिर, सीताराम तायड़े बाबूजी, श्याम अग्रवाल मधुकर गुरु, देविदास गुरु, असीरकर द्वारा दी गई
बाइट -अशोक महाजन
rashtriya news 
    

कोई टिप्पणी नहीं