अरुण यादव बोले भाजपा की बिट केजरीवाल और ओवैसी को भारी रकम देकर चुनाव में खड़ा करवाया,
बुरहानपुर ब्रेकिंग
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हुए चुनाव के बाद बोले पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव।
पूर्व पीसीसी चीफ व् पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण गुजरात चुनाव पर बोले, बीजेपी ने चुनाव आयोग के प्रोटोकाल का उल्लघन किया है, और पुरे गुजरात के चुनाव को लूट लिया गया है,
अरुण यादव बोले भाजपा की बिट केजरीवाल और ओवैसी को भारी रकम देकर चुनाव में खड़ा करवाया,
हिमचाल प्रदेश में कांग्रेस को मिली जीत पर बोले अरुण यादव, गुजरात छोड़ को पुरे देश में हुए उपचुनाव में कांग्रेस को सफलता मिली है, यह जनादेश देश देश में बदलाव की बयार बता रहा है,
w/t अरुण यादव - पर्व पीसीसी चीफ
---------------------------------------------
अरुण यादव के बी टीम वाले बयान पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस का पलटवार।
कहा कांग्रेस की व्यथा है, कांग्रेस कष्ट है, कांग्रेस के पास खुद के समाधान नहीं है, गुजरात का चुनाव नेतृत्व की समता और संघठन शक्ति का प्रणाम है,
w/t अर्चना चिटनीस भाजपा प्रदेश प्रवक्ता
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं