ग्राम इच्छापुर में श्री दत्ता जयंती धूमधाम से मनाई
बुरहानपुर जिले के ग्राम इच्छापुर में दत्ता जयंती धूमधाम से मनाई जाती है प्रतिवर्ष अनुसार श्री देवी ट्रस्ट द्वारा दत्ता जयंती रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है दत्ता जयंती रथ यात्रा भजन कीर्तन के साथ दत्ता मंदिर से निकाली जाती है गांव में जगह-जगह चौराहे पर भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की जाती है उपस्थित संत तुकाराम महाराज भजन मंडल एवं महात्मा ज्योतिबा फुले भजन मंडल एवं सावता माली भजन मंडल गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं पूर्व मराठा समाज अध्यक्ष ओपन सीताराम पंडित वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत मोरे किशोर पाटिल मीडिया प्रभारी नितिन पंडित
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं