जन अभियान परिषद बुरहानपुर के द्वारा ग्राम सारोला में msw के मेंटर श्री अरूण पवार सर के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति हेतु रैली निकाली गई
नेपानगर / मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद बुरहानपुर के द्वारा ग्राम सारोला में msw के मेंटर श्री अरूण पवार सर के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति हेतु रैली निकाली गई और शपथ दिलाई गई की किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहेंगे और नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया करेंगे जिसमे नवांकुर संस्था महल गुलारा, msw छात्र योगेश महाजन,उदय महाजन, पूनम गहलोद, दीशा , साजेदा बानो bsw छात्रा राजेश्वरी ,ग्राम सुरक्षा समिति, अध्यक्ष किरण भाई मोरे ,प्रस्फुटन समिति सारोला , अध्यक्ष योगेश महाजन, बाडाजैनाबाद यूनुस भाई, शैख आमीन , शासकीय हाईस्कूल विद्यालय सारोला के प्राचार्य श्री अशोक सवाकारे ,श्री रविन्द्र निंबालकर और अन्य शिक्षक और विद्यार्थी और ग्रामीण मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं