A description of my image rashtriya news नगर निगम अध्यक्ष अनिता अमर यादव ने किया नवागत कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल का जोरदार स्वागत , - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नगर निगम अध्यक्ष अनिता अमर यादव ने किया नवागत कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल का जोरदार स्वागत ,


बुरहानपुर जिले की नवजात कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल द्वारा पद भार ग्रहण करते ही, ज़िले नवागत कलेक्टर का स्वागत का सिलसिला शुरू हो गया, 



इसी दौरान नगर निगम अध्यक्ष श्रीमति अनिता अमर यादव ने अपने पार्षद गणों के साथ आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नवागत कलेक्टर सुश्री भव्य मित्तल का जोरदार स्वागत किया गया , नगर निगम अध्यक्ष ने नवागत कलेक्टर से शहर के विकास एवं जिले के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की, नगर निगम पार्षद उन्होंने भी बारी-बारी अपना परिचय दिया शहर में हो रहे कार्य को लेकर चर्चा की गई,


आज बुरहानपुर नगर निगम अध्यक्ष अनिता अमर यादव जी द्वारा सभी पार्षदगण के साथ नवागत बुरहानपुर कलेक्टर सु. श्री भाव्या मितल जी का स्वागत समारोह किया गया इस अवसर पर पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष अमर यादव जी, उपनेता प्रतिपक्ष भाई उबेद शेख  ,सचेतक भाई अजय बालापुरकर, श्रीमति सोनाली चंदन जी , श्रीमति मीना सुरवडे ,अजय नवलखे जी ,हमीद डायमंड जी ,अबरार जी  ,आसिफ खा जी , मो.फहीम हाश्मी जी ,बाबा भाई , भाई अह्फास मीर , भाई मो जावेद एवं समस्त आदरणीय पार्षदगण |

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.