A description of my image rashtriya news खकनार में जैविक कृषि संगोष्ठी में बोले सांसद श्री पाटिल देश के प्रधानमंत्री जी की भी यही है मंशा जैविक खेती की ओर तेजी से कदम बढ़ाए - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

खकनार में जैविक कृषि संगोष्ठी में बोले सांसद श्री पाटिल देश के प्रधानमंत्री जी की भी यही है मंशा जैविक खेती की ओर तेजी से कदम बढ़ाए


बुरहानपुर।आज रासायनिक खाद के उपयोग से खेती की जमीन बंजर हो रही है ,इसलिए वक्त आ गया है कि हमें जैविक खेती की ओर तेज़ी से कदम बढ़ाना होगें, यही मंशा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान की है, उनके द्वारा किसान भाइयों से आह्वान किया गया है की जैविक खेती की ओर तेजी से अग्रसर हो,जब मैं जिला पंचायत अध्यक्ष था, तब संसदीय क्षेत्र में जैविक खेती की शुरुआत कि गई थी, मेरा आप सभी किसान भाइयों से आह्वान है कि खेती की जमीन बचाने तथा पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए जैविक खेती  को अपनाएं, जो किसान भाई जैविक खेती कर रहे हैं वह अन्य किसान भाइयों को भी प्रेरित करें ।

        यह बात खंडवा लोकसभा के सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने श्री छत्रपति शिवाजी महाराज नेशनल कमीटी नई दिल्ली एवं आदित्य एग्रीकल्चर सोशल सोसायटीज बुरहानपुर द्वारा नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के खकनार तहसील, खकनार ब्लॉक में जैविक कृषि संगोष्ठी में कही उन्होंने किसान भाइयों से अपील की कि जैविक खेती के साथ-साथ खेतों की मेड़ो में फलदार और छायादार पौधे लगाएं ताकि पर्यावरण संतुलित रहे।


कार्यक्रम का शुभारंभ छत्रपति शिवाजी महाराज जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम में नेपानगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती, सुमित्रा कसडेकर,म, प्र, मंडी बोर्ड की उपाध्यक्ष सुश्री मंजु दादु ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को,जनपद अध्यक्ष सुश्री पूजा दादु, उपाध्यक्ष श्री विनोद पाटिल जिला पंचायत सदस्य श्री किशोर पाटिल, श्री अनिल राठौड़,, श्री गजराज जीमंच उपस्थित रहे। अतिथियों ने जैविक कृषि की ओर कदम बढ़ाने वाले किस किसानों को सम्मानित किया l साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा शासन की योजनाओं से अवगत कराते हुए उन्हें कृषि हेतु जैविक जैविक बीज एवं जीवामृत के साथ-साथ उपयोगी कीट प्रदान किए गए l इस अवसर पर उपस्थित भाइयों को उप संचालक कृषि मनोहर सिंह  देवके, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ साइंटिस्ट डॉ संदीप सिंह डॉक्टर कार्तिकेय सिंह, पूर्व कृषि अधिकारी राजीव खेड़कर,डॉक्टर अमोल देशमुख, आदित्य एग्रीकल्चर सोशल एवं  कल्चरल सोसाइटी  संचालक नरेंद्र पाटील आदिदेव मार्गदर्शन किया।कमेटी के म. प्र. प्रभारी  प्रो. सुनील गरुड़, जिला प्रभारी  प्रकाश नाइक आदि के साथ महारष्ट्र  के फल्टन , मुक्तई नगर, एवं जिले के  किसान भाई  मौजूद  रहे ।

             पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं छत्रपति मेमोरियल सोसायटी  दिल्ली के राष्ट्रीय संचालक  श्री किशोर पाटिल ने बताया कि यह संस्था जैविक खेती के लिए कई वर्षों से सतत कार्य कर रही है, साथ ही सामाजिक गतिविधियों में भी संस्था का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । उन्होंने सभी किसान भाइयों  अतिथियों एवं उपस्थित प्रतिनिधियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन राजीव खेड़कर सौरभ ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.