पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सारथी बने काग्रेस यूवा नेता हर्षित ठाकुर,
आज बुरहानपुर पधारे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी का सारथी बनने यूवा नेता हर्षित ठाकुर को मिला मोका , निंबोला हेलीपैड से बोदरली हेलीपैड तक उनकी गाड़ी चलाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, साथ में आदरणीय विधायक शेरा भैया भी मौजूद , बोदरली जाकर लिया राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा का जायजा, इस दौरान हजारों की संख्या में युवा रहे मौजूद।
कोई टिप्पणी नहीं