लालबाग में श्री विठ्ठल रुखमणी मंदिर पर आयोजित संगीतमय श्रीमद भागवत कथा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पंडित श्री सुशील जी चौरे के मुखारविंद से कथा का श्रवण कर आरती की।
बुरहानपुर के लालबाग में श्री विठ्ठल रुखमणी मंदिर पर आयोजित संगीतमय श्रीमद भागवत कथा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पंडित श्री सुशील जी चौरे के मुखारविंद से कथा का श्रवण कर आरती की।
इस अवसर पर श्री दिलीप दिवेकर, श्री विजय कार्ले, श्री विजय शेवाडे, श्री ज्योतीबा धड़स, श्री वामन मोटे, श्री रवि काकड़े, श्री दिनेश जाधव, श्री जगदीश दिवेकर, श्री आशीष शुक्ला, श्री गजेन्द्र पाटील, श्री संभाजीराव सगरे, श्री रुर्देश्वर एण्डोले, श्री बुबरूवान खोसे एवं श्री अश्विन मोटे सहित भक्तगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं