ईकरा एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया आयोजन
बुरहानपुर। शिक्षा के क्षेत्र में सतत कार्य करने वाली ईकरा एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सोसाइटी के इकराम कुरैशी जी द्वारा जानकारी दी गई कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सोसायटी द्वारा बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उत्साहित करने हेतु निबंध, सामान्य ज्ञान,मेहंदी ,पेंटिंग, नात शरीफ एवं स्लो साइकिल प्रतियोगिता कराई गई जिसमें बुरहानपुर के विभिन्न स्कूलों के लगभग 400 विद्यार्थियों ने सम्मिलित होकर इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इन प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को आगामी दिनों में एक भव्य कार्यक्रम कर सम्मानित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं