एनीमिक महिलाओं एवं कुपोषित बच्चो को वितरित की पोषण सामग्री
खंडवा डायोसिसन सोशल सर्विसेस के डी एस एस संस्था द्वारा न्यामतपूरा एवं नेहरू नगर सेक्टर के आंगनवाड़ी केंद्र में एनीमिक महिलाओं एवं कुपोषित बच्चो को चौथे चरण में (लगभग 1 लाख 20 हजार की) पोषण सामग्री जिसमे खजुर, बिस्कुट, राजगीर लड्डु, मूँगफल्ली पेड़ा, मूंग चना, अंडा आदी सामग्री वितरित किया। चाईल्ड लाईन केंद्र समन्वयक पवन पाटील द्वारा बताया गया कि, संस्था द्वारा कुपोषण परियोजना के माध्यम से मध्यप्रदेश के 4 जिलों खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर में एक हजार एनीमिक महिलाओं एवं दो हजार कुपोषित बच्चों को एनीमिया एवं कुपोषण से बाहर लाने हेतु कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज चाइल्डलाइन बुरहानपुर के माध्यम से एनीमिक महिलाएं एवं बच्चे जिनके पोषण का दायित्व संस्था द्वारा लिया गया है उन्हें पोषण सामग्री का वितरण किया गया कुपोषण परियोजना के समन्वयक हरीश महाजन द्वारा उपस्थित बच्चों की माताओं को समझाइश दी गई कि संस्था द्वारा वितरित किए जाने वाला पोषण सामग्री को बच्चों को नियमित सेवन कराएं। इसके साथ ही साथ बच्चों को नियमित आहार के रूप में प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट वसा एवं अन्य पोषक तत्व संयुक्त भोजन कराएं ताकि बच्चे सुपोषित हो सके। कार्यक्रम के दौरान पोषण परियोजना के समन्वयक हरीश महाजन,अशोक भाई, चाईल्डलाईन के जिला समन्वयक पवन पाटील सदस्य फ्रैंक एंथोनी, दुर्गा भावसार, दुर्गा मुजाल्दा, सेजल चौहान, युवराज कुलकर्णी,मीनाक्षी असवार, निरल टोप्पो, आंगनवाड़ी सहायिका एनीमिक महिलाएं एवं कुपोषित बच्चों के परिजन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पवन पाटील द्वारा किया गया आभार हरीश महाजन द्वारा व्यक्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं