विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल ने बेल ले जाते गाड़ी चालक को पकड़ा.... रावेर बुरहानपुर राजमार्ग पर...
जिला बुरहानपुर - ऐतिहासिक नगरी एवं पर्यटन नगरी के विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल बुरहानपुर ने मंगलवार शुभ 4:00 बजे सूचना मिलते ही सभी साथी गण दौड़े बुरहानपुर रावेर राजमार्ग लोनी के पास पिकअप गाड़ी नंबरMP-04GA 3423 को पकड़कर लाल बाग थाने लाए बताया गया कि दो गाड़ी में से एक गाड़ी पकड़ में आई दूसरी हाथ से निकल गई हिंदू विश्व परिषद जिला प्रमुख रवि सालुके, मोहित चौधरी, प्रमुख मनोज जी मारकड़, मंत्री विक्की वागले संदीप पाटिल सहा मंत्री प्रमुख आदि उपस्थित थे
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं