rashtriya news श्रमदान के माध्यम से बनाया गया बोरी बांध जल संरक्षण की दिशा में प्रयास - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

श्रमदान के माध्यम से बनाया गया बोरी बांध जल संरक्षण की दिशा में प्रयास


 बुरहानपुर/श्रमदान के माध्यम से बनाया गया बोरी बांध जल संरक्षण की दिशा में प्रयास करते हुए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड बुरहानपुर के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की विद्यार्थियों द्वारा खड़की नाले पर 150 बोरियों का बांध बनाकर पानी रोकने का सार्थक प्रयास किया गया विकासखंड समन्वयक बुरहानपुर अशोक त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि जल संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू छात्र छात्राओं ने नवांकुर संस्था से समन्वय स्थापित कर अपनी अध्ययन शाला के नजदीक बहते हुए खड़की नाले पर श्रमदान करक बोरी बांध का कार्य प्रारंभ किया इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए जिला समन्वयक जन अभियान परिषद बुरहानपुर मनीष जी द्वारा सभी विद्यार्थियों को जल संरक्षण के विषय पर जानकारी प्रदान की गई श्रमदान कार्यक्रम में नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि मिलिंद तलेकर उषा उदल कर समस्त परामर्शदाता गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता संदीप शर्मा द्वारा किया आभार प्रदर्शन परामर्शदाता मोहन पवार द्वारा किया गया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.