अज्ञात कारणो से दुकान में आग लगने से लाखो रूपये का फोटो स्टूडियो एवं कटलरी का लाखो रूपये का सामान जलकर हुआ खाक
धुलकोट मे अज्ञात कारणो से एक दुकान मे आग लग गई! दुकान मे रखा फोटो स्टूडियो श एवं जनरल स्टोर का सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया जिससे की दुकान संचालक बदलामसिह निंग्वाल को लाखो रूपये का नुकसान हो गया है! दुकान संचालक बदलामसिग निग्वाल ने बताया की मुझे शनिवार रात को लगभग सवा बारह बजे मेरे एक परिचित ने जानकारी दी की आपकी दूकान मे आग लग गई जब मे दुकान पर पहूंचा तो दुकान से बड़ी बड़ी आग की लपटे निकल रही थी इसकी सूचना मेरे द्वारा फायर बिग्रेड एवं पुलिस चौकी धुलकोट को दी गई धुलकोट पुलिस चौकी प्रभारी अलीमुद्दीन अंसारी अपनी टिम के साथ मौके पर पहूंचे और ग्रामीणो की मदद से आग बुझाने का प्रयास करत रहे है! लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तब तक दुकान मे रखा लाखो रूपये का सामान जलकर खाक हो गया! आग की चपेट मे दुकान मे रखी फोटोकापी लेमीनेशन मशीन, कंप्यूटर, लेपटाप, डी फ्रिज, कैमेरा, सहीत फोटो स्टूडियो का सामान जल गया! अब पीड़ित दुकान संचालक शासन से आगजनी मे नुकसानी के मुआवजे की आस लगा रहा है!
 rashtriya news
rashtriya news 
    
 

कोई टिप्पणी नहीं