rashtriya news नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया बाल विवाह रोकने का संदेश - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया बाल विवाह रोकने का संदेश


बुरहानपुर/रविवार को चाइल्ड लाइन बुरहानपुर द्वारा "चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह" के सातवें दिवस के अवसर पर ममता संस्था, चाइल्डलाइन सब सेंटर नेपानगर, जन साहस संस्था बुरहानपुर, कॉमरेड ग्रुप, के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम इच्छापुर के अंबेडकरनगर में बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक किया। जिला समन्वयक पवन पाटिल द्वारा बताया गया कि नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणाम समझाते हुए बाल विवाह नहीं करने का परामर्श दिया साथ ही बाल विवाह करने वाले व्यक्ति के लिए जो सजा का प्रावधान है वह भी बताया गया। और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के बारे में प्रचार किया। गौरतलब है कि विगत दिनों जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक में नवागत कलेक्टर भव्या मित्तल द्वारा चाइल्डलाइन को निर्देश दिए गए थे कि बाल विवाह रोकने के संबंध में सघन अभियान चलाया जाए जिसके परिपालन में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमन कुमार पिल्लई के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम किया गया है कार्यक्रम के दौरान ममता संस्था के जिला समन्वयक राजेश यादव चाइल्डलाइन जिला समन्वयक पवन पाटिल नेपानगर समन्वयक सुनील शिंदे जनसाहस समन्वयक आरती रायकवार, चाइल्डलाइन सदस्य फ्रैंक एंथोनी दुर्गा मुझल्दा, दुर्गा भावसार, मीनाक्षी असवार, युवराज कुलकर्णी मोनिका कैथवास मुकेश मेढे, नीरल टोप्पो स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कमल वाणी, योगिता तायडे, विमल भालेराव, सुरेखा तोमर, लता सोनवणे, कॉमरेड ग्रुप के सदस्य अनीस खान, मयूर निकम, विक्की खंडेराव सहित गांव के लगभग 200 लोग आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.