पति की मौत के बाद प्रोसेस संचालक द्वारा पत्नी को नहीं दी गई सहयोग राशि पत्नी पहुंची श्रम विभाग जिला कलेक्टर से लगाई गुहार.... ग्राम लोधी पुरा स्थित उद्योग नगर का मामला.....
जिला बुरहानपुर पर्यटन नगरी तथा औद्योगिक नगरी ग्राम लोधी पुरा स्थित ग्रो हल्दी प्रोसेस उद्योग नगर बुरहानपुर मैं विगत सन 2012-13 से कार्यरत मजदूर ईश्वर पिता जगन्नाथ महाजन था ईश्वर की मौत दिनांक 10 /9/ 2022 को हुई मजदूर ने एक दिन पूर्व तक नियमित कार्य करते आ रहा था मजदूर ईश्वर स्थाई ( परमानेंट) मजदूर था मजदूर की मौत होने पर परिवार में मातम पहरा आज लगभग मृतक को दो महा हो चुके कमाने वाले की मौत होने पर परिवार चलाने में बहुत कठिनाई हो रही है थी पत्नी पहुंची प्रोसेस नहीं दिया गया प्रोसेस संचालक द्वारा दीपावली बोनस और कार्य समाप्ति का हिसाब की जानकारी भी परिवार वालों को नहीं दी गई जिससे तंग आकर मृतक की पत्नी बेवा ज्योति ईश्वर महाजन आज श्रम विभाग कलेक्टर कार्यालय में लिखित में शिकायत दी
कोई टिप्पणी नहीं