ग्रामीण क्षेत्र की छात्र एवं छात्राओं व् जनता को विधिक जानकारी से अवगत कराया l
बुरहानपुर नि.प्र- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली ,राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर के माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष श्रीमान धरमिंदर सिंह राठोड एवं सचिव / जिला न्यायाधीश श्रीमान आशुतोष शुक्ल के मार्गदर्शन में आज 6 एवं 7 नवम्बर 2022 को सम्पूर्ण जिले के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर के माध्यम से चलाए जाने वाली जनहित की योजनाओ के प्रचार प्रसार के अंतर्गत 6 नवम्बर 2022 को बालिका छात्रावास राजपुरा में कार्यशाला , कुदन स्वीट्स रोड , कमल टाकिज रोड , तहसील रोड , पोस्ट ऑफिस रोड , शिवकुमार चौराहे के पास में जनहीत में शहर के नागरिको को विधिक संबंधी जानकारी व् पर्चो का वितरण एवं 7 नवम्बर 2022 को ग्राम बहादरपुर , लोनी , बिरोदा में जनता से सम्पर्क कर विधिक से समबन्धि जानकारी प्रदान की व् पर्चो का वितरण किया l साथ ही 6 नवम्बर को बालिका छात्रावास में कार्यशाला एवं 7 नवम्बर को ग्राम पंचायत लोनी में ग्रामीणजनों से सम्पर्क कर जानकारी , जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्यशाला ,शा. उर्दू हायरसेकेंडरी स्कूल में कार्यशाला , शा. उ.मा. विद्यालय बिरोदा में कार्यशाला ,एवं शा. उ. मा. विद्यालय लोनी में विधिक से समबन्धि जानकारी की कार्यशालाओ का आयोजन कर जानकारी प्रदान की गई l
कार्यशालाओ के अवसर पर ग्राम बहादरपुर के सरपंच महोदय ,जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल देवेन्द्रकुमार जैन , बहादरपुर उर्दू स्कूल के प्रिंसिपल संजय भाटकर , शा. उ. मा. विद्यालय बिरोदा के प्रिंसिपल सदीप चौधरी एवं शा. उ.मा. विद्यालय की प्रिंसिपल लक्ष्मी महाजन, राजपुरा बालिका छात्रावास की अधीक्षिका शेहनाज अंसारी के साथ साथ बड़ी संख्या में छात्र एवं छ्त्राए उपस्थित थी l
कोई टिप्पणी नहीं