नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति महाजनापेठ बुरहानपुर द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल बोरसर में नशा मुक्ति अभियान के तहत स्कूल के बच्चों प्राचार्य शिक्षक के माध्यम से निकाली रैली
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से 07 नवम्बर 2022 को नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति महाजनापेठ बुरहानपुर द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल बोरसर में नशा मुक्ति अभियान के तहत स्कूल के बच्चों प्राचार्य शिक्षक के माध्यम से रैली निकाल कर ग्राम मे नशा मुक्त बनाने का संदेश स्लोगन, नारे, गीत के माध्यम से दिया गया रैली ग्राम के मुख्य मार्गो से होते हुए हायर सेकण्डरी स्कूल मे नशा मुक्त गाँव बनाने की शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन समापन किया गया, कार्यक्रम का उद्देश्य संस्था अध्यक्ष सुनंदा वानखेड़े ने बताते हुए गाँव के युवा पीढ़ि को नशे से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराया इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य श्रीमान योगेश जी पाटील, शिक्षक कैलाश नीलकंठ जी, वसंता काकडे, नूतन साल्वे, माधुरी चौधरी, शीतलपवार, हरीश पवार,, संस्था सदस्य आदी उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं