चोरों का आतंक चोरी करने आए चोर घर में बंधे कुत्ते के भोकने से उल्टे पैर भागे
नागदा में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं तीन दिनों से रेकीकर रहे थे। रात में नागदा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मध्य रात्रि की वीडियो है जहां चोरी करने आए चोरों का आतंक देखने को मिला
एक वीडियो सीसीटीवी से निकलवाया गया है तथा वीडियो हाऊसिंह बोर्ड निवासी मोहित वर्मा के स्वयं के द्वारा बनाया है। एक घर में कुत्ते के लगातार भौंकने से चोरों को देखा गया ,चोरों द्वारा एक जगह स्कूटी को ले जाने लगे वही दूसरी वीडियो में चोर वापस स्कूटी रखने ,लगे तीन दिनों की घटनाओं का ये वीडियो है जहा चोरों को 3 दिन से लगातार आने की घटना से हाउसिंग बोर्ड निवासियों में दहशत का माहोल है । इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान देने की आवश्कता है । ताकि किसी बड़ी घटना या चोरी से बचा जा सके ।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं