मोइन खैरू रेगिवाले का राज्य स्तरीय बॉक्सिंग स्पर्धा के लिए चयन
अकोला/हाल ही में 2 से 6 नवम्बर को मुंबई में होने जा रही 34 वी जूनियर राज्य स्तरीय बॉक्सिंग स्पर्धा के लिए नायगांव जैसे स्लम एरिया के मोइन खैरु रेगीवाले का 54-57 किलो वजन गुट में चयन हुआ हे मोइन 34 वी राज्यस्तरीय बॉक्सिंग स्पर्धा में अपने शानदार खेल प्रदर्शन करते नजर आएंगे। खिलाड़ियों की इस कामयाबी पर मो. फिरोज़ सर , युवा क्रांति सेना विभागीय अध्यक्ष जावेद खान पठान सर, ताज नौरंगाबादी सर, आबिद खान सर, मुराद नवरंगाबादे, शेख फरीद सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शेख फरीद साहब , इकबाल दर्गेवाले, हाशिर बेनीवाले ,उड़ान बॉक्सिंग अकेडमी के कोच शेख एजाज सर, अब्दुल मुजीब आदि ने खिलाड़ियों को अभिनंदन करते हुए । आगामी स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही मोइन से राज्य स्तरीय बॉक्सिंग स्पर्धा में पदक जीतने की आशा हे
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं