अभिभाषक संघ नागदा का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न
नागदा-अभिभाषक संघ नागदा का दीपावली मिलन समारोह सोमवार को न्यायालय परिसर नागदा में हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर पर जिला और सत्र न्यायाधीशगण-मेडम वंदना राज पांडेय और अभिषेक सक्सेना,व्यवहार न्यायाधीशगण-मेडम सौम्या गौड़(पालीवाल),संतोषजी तिवारी,हिमांशुजी पालीवाल,एसडीएम-आशुतोष गोस्वामी,तहसीलदार-नवीन छलोत्रे,अतिथि के रूप में उपस्थित थे जिनका स्वागत अभिभाषक संघ नागदा के सचिव स्मिता कुमार,उपाध्यक्ष-शकेब कुरेशी,कोषाध्यक्ष-राजेन्द्र गुर्जर,सहसचिव-दीपा गेहलोत,पुस्तकालय सचिव-जितेंद्र सुनेरी ने स्वागत किया,इस अवसर पर संघ के सदस्यगण-लईक अहमद अंसारी और संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश तिवारी ने उपस्तिथजनों को संम्बोधित किया,सभी न्यायाधीशगण और एसडीएम तथा तहसीलदार ने भी संघ सदस्यों को दीपावली की बधाई प्रेषित की और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम में-संघ अध्यक्ष-विजय वर्मा एडवोकेट,ओम प्रकाश राठौड़,इंद्रजीत चौहान,जितेंद्र कुशवाह,शासकीय अधिवक्ता-विनोद व्यास,तलत परवीन खान,भूपेश शर्मा,सुनील शर्मा,देवेन्द्रसिंह रघुवंशी, राजेन्द्र चौहान, नरेन्द्रसिंह सिसोदिया, आशीष सनोलिया,प्रवीण जटिया, दीपकसिंह नेगी,अशोक पाटीदार,सुरेश जैन,राधेश्याम सोनी,अनिल बनवार,रितेश तिवारी,कैलाश चौहान,धर्मेंद्र बिलवाडिया,अनिल वाडिया,लक्ष्मी रघुवंशी, तारा भारती,कृष्णा निषाद,माधुरी रघुवंशी,सुशीला पाल,पूर्वी जोशी, रीना सूयल, कांता सरोज,अमित रघुवंशी,ओम प्रकाश मेहतवासा,नदीम कुरैशी, कुतुब कुरेशी,नाहरू खान,फरीद पठान,ओम प्रकाश शर्मा,ओम प्रकाश मौर्य, अनिल शर्मा, अनोखीलाल सिसोदिया विनोद रघुवंशी,और अनेक अधिवक्तागण तथा न्यायिक और राजस्व कर्मचारीगण उपस्तिथ थे,कार्यक्रम का संचालन रमेश चंदेल एडवोकेट ने किया,आभार-प्रीति श्रीमाल एडवोकेट ने माना, जानकारी जैना श्रीमाल एडवोकेट ने प्रेस को जारी करी*
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं