भाजपा जिला कार्यालय पर सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
बुरहानपुर। रविवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अटल कुंज पर जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे सहित जिला पदाधिकारी तथा आईटी संयोजक एवं सहसंयोजक ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। जिले के 10 मंडलों में प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम को सभी कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर सुना।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात के 95वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर देशवासियों के साथ चर्चा की। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश भर के लोगों ने मुझे लिखा है कि वे कितने गौरवान्वित हैं कि भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली है। इसकी अध्यक्षता करना हमारे लिए एक बड़ा अवसर है। हमें इस मौके का पूरा उपयोग करते हुए ग्लोबल गुड, विश्व कल्याण पर फोक्स करना है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष श्री विपुल कानगो, कोषाध्यक्ष श्री आनंद पाटीदार, आईटी संयोजक श्रीमती पूजा नागडा, सह-संयोजक श्री राधेश्याम प्रजापति सहित अन्य मौजूद रहे।
*सांसद श्री पाटिल ने भी सुनी मन की बात*
बूथ क्रमांक 206 के अंतर्गत आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल शामिल हुए। इनके साथ में पूर्व नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्य प्रजापति, श्री पंकज नाटानी, श्री किशोर शाह, श्री डॉ. दीपक वाभले, श्री दिनकर राव पाटिल सहित अन्य मौजूद रहे।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं