आज की एक शाम बुजुर्गों के नाम
बुरहानपुर/नवगठित समाज सेवी संस्था *महिला मुस्कान सोसाइटी* बुरहानपुर के सदस्यों द्वारा ग्राम चिंचाला स्थित रोटी बैंक वृद्धाश्रम मे निवासरत बुजुर्गो के लिए सर्दी के मौसम को देखते हुये कम्बल स्वेटर आदि का वितरण किया गया इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष अंजू कतरवार के साथ मंगला दुबे, रेखा भोंडवे,प्रेमलता सांखले, मंदा मोरे, कुसुमलता तिवारी आदि उपस्थित थे. अंजू कटरवार ने बताया की आश्रम के
सभी बुजुर्गों ने हमें बहुत-बहुत आशीर्वाद दिया और हमें अच्छे-अच्छे भजन तो किसी ने चुटकुले सुनाए और किसी ने पग घुंघरू बांध जैसे गाने गाकर हंसा हंसा कर पेट दुखाया.
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं