राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो यात्रा आगमन की तैयारिय की जिम्मेदारी विधायक शेरा भैया ने समाजसेवी एवं लायंस क्लब अध्यक्ष ठाकुरआदित्य वीर सिंह को शहर मे एवं नेपानगर फाटे पर स्वल्पाहार एवं चाय की व्यवस्था एवं रहने हेतु जिम्मेदारियां सौंपी
बुरहानपुर राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो यात्रा आगमन की तैयारिय की जिम्मेदारी विधायक शेरा भैया ने समाजसेवी एवं लायंस क्लब अध्यक्ष ठाकुरआदित्य वीर सिंह को शहर मे एवं नेपानगर फाटे पर स्वल्पाहार एवं चाय की व्यवस्था एवं रहने हेतु जिम्मेदारियां सौंपी
है इस कारण आदित्य वीर सिंह ने व्यवस्था हेतु नेपा फाटे पर पहुंचकर जगह का निरीक्षण कर बताया कि राहुल गांधी जी का स्वागत जगह-जगह किया जाएगा जिससे कार्यकर्ताओं में स्वागत हेतु एकता के साथ जोश निर्माण हुआ है ठाकुर आदित्य वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का बुरहानपुर में पहली बार आगमन पर झिरी से लेकर असीरगढ़ तक भारत जोड़ो यात्रा में शामिल यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था भी रखी हुई है ।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं