रोटरी क्लब बुरहानपुर द्वारा 5 हितग्राहियों को सिलाई मशीन प्रदान की गयी।
बुरहानपुर (राजूसिह राठौड़)रोटरी क्लब द्वारा आज 5 हितग्राहियों को सिलाई मशीन रियायती दर पर उपलब्ध कराई गई। एक सिलाई मशीन का मूल्य 7500 रु है जो हितग्राहियों को 500 रू महीने की आसान किस्तो पर मात्र 4500 रु में दी गयी।प्रोजेक्ट चैयरमेन पराग शाह ने बताया कि रोटरी क्लब का उद्देश्य इस प्रोजेक्ट के माध्यम से हितग्राहियों को स्वावलंबी बनाना है , इस मशीन का प्रयोग करके हितग्राही अपने दैनिक जीवन की आवश्यकताओं को पूर्ण करने के साथ कुछ पैसे कमा सके और अपने कमाई किये गए पैसों से 500 रु महीने की किस्त भर सके । आगे भी रोटरी अन्य हितग्राहियों को मशीन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रियल जैन, सचिव अशोक अग्रवाल , पवन लाठ, प्रफुल्ल मुंशी , मंसूर सेवक एवम सभी रोटरी सदस्य उपस्थित हुवे|
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं