बात मान सम्मान की है कृपया ध्यान दें
बुरहानपुर/देश में अच्छे और समाज सुधारक कार्य करने वाली प्रतिभाओं की आमजन को प्रेरणा देने के उद्देश्य प्रतिमाएं लगाई जाती है ।परंतु देखने में आ रहा हैं भारतीय दूरसंचार विभाग कार्यालय के समक्ष लगाई गई प्रतिमा आदरणीय समाज सुधारक ज्योतिबा फुले एवं महिलाओं में शिक्षा की क्रांति जगाने वाली श्रीमती सावित्री देवी जी की प्रतिमाएं लगी है ।जिनका पोलिटिकल फायदा जब मिलेगा तब ले लिया जाएगा परंतु वर्तमान परिस्थितियों में इन प्रतिमाओं पर धूल छा रही है और प्रतिमाओं के गले में डाली गई फूल मालाएं भी सूख गई है अतः जब तक इनका अनावरण नहीं हो जाता इन प्रतिमाओं को किसी कपड़े से ढक दिया जाए जिससे उनका गौरव बना रहे और इन प्रतिमाओं का धूल मिट्टी से बचाव हो सके यह निगम प्रशासन का दायित्व है अतः इस और ध्यान दिया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं