ग्राम पंचायत की लापरवाही से रहवासी हो रहे परेशान..... मामला- नाली खुदी पड़ी होने से वाहन तथा रहवासियों गिर पढ़ रहे हैं...
जिला बुरहानपुर/ तहसील खकनार क्षेत्र सिरपुर के बस्ती मैं नाली थी उस नाली को ग्राम पंचायत द्वारा नाली लगभग 15 दिनों से अधिक दिनों से नाली का काम पूर्ण न होने से रहवासी तथा वाहनों को आने जाने में दिक्कत हो रही है और रात्रि में भी लोग गिर रहे हैं सिरपुर के राजेश मोहन पाटिल ने बताया कि ग्राम पंचायत की लापरवाही है इसे जल्दी से जल्दी दुरुस्त नहीं किया गया तो और अधिक लोग गिर पड़ेंगे वार्ड सरपंच भी इस की ओर ध्यान नहीं दे रहे
कोई टिप्पणी नहीं