A description of my image rashtriya news परिवहन विभाग के 13 जिला एवं क्षेत्रीय अधिकारियों का तबादला - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

परिवहन विभाग के 13 जिला एवं क्षेत्रीय अधिकारियों का तबादला

 


भोपाल, राज्य शासन ने परिवहन विभाग के 13 जिला एवं क्षेत्रीय अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इस संबंध में विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम तबादला सूची जारी की गई है। इन अधिकारियों को सात दिन में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

जारी आदेश के अनुसार, राजगढ़ आरटीओ एचके सिंह को ग्वालियर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है, जबकि इंदौर के प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र रघुवंशी को जबलपुर पदस्थ किया गया है। वहीं, छिंदवाड़ी की प्रभारी अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान को नर्मदापुरम ट्रांसफर किया गया है, साथ ही उन्हें हरदा आरटीओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इसी प्रकार सागर के प्रभारी क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा को इंदौर, नर्मदापुरम के प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार तेनगुरिया को छिंदवाड़ा, बैतूल की जिला परिवहन अधिकारी रंजना कुशवाह को भोपाल, पन्ना के जिला परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला को सागर, भिंड के जिला परिवहन अधिकारी अनुराग शुक्ला को बैतूल, आगर के जिला परिवहन अधिकारी आगर शैलेन्द्र कुमार निगम को राजगढ़, छतरपुर के प्रभारी अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग को पन्ना, दतिया की जिला परिवहन अधिकारी स्वाति पाठक को भिंड ट्रांसफर किया गया है।

वहीं ग्वालियर के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रिंकू सिंह शर्मा को सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संभागीय उप परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर एवं आरटीओ श्योपुर का अतिरिक्त प्रभार तथा शहडोल के प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आशुतोष सिंह भदौरिया को सीधी तबादला करते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शहडोल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.