A description of my image rashtriya news रेणुका माता मंदिर प्रांगण के दशहरा मैदान में सांसद श्री पाटील ने 35 फिट का रावण दहन किया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

रेणुका माता मंदिर प्रांगण के दशहरा मैदान में सांसद श्री पाटील ने 35 फिट का रावण दहन किया

 


बुरहानपुर। आज विजयदशमी के अवसर पर शहर के रेणुका माता मंदिर प्रांगण में खंडवा लोकसभा के सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील द्वारा  35 फिट ऊँचे रावण का दहन किया गया। रावण दहन से पहले रामायण का मंचन हुआ। भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और श्रीहनुमान तीनों रथ पर रावण दहन स्थल पर पहुंचे। दहन से पहले अतिथियों द्वारा प्रभु श्रीराम की आरती की गई। रावण देखने के लिए हजारो से अधिक लोग मैदान में जुटे। हरदा के कलाकारों ने आकर्षक आतिशबाजी की। रावण दहन के पूर्व दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश पारीक, उपाध्यक्ष श्री राजू भाई जोशी, श्री महेंद्र कुमार पारीक, सचिव व कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री अजय सिंह रघुवंशी, श्री लख्मीचंद  टिलानी द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील सहित अथितियों का शॉल  -श्रीफल से अभिनंदन किया किया। 



रावण दहन के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी।  कार्यक्रम अध्यक्ष व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह, समारोह के विशिष्ट अतिथि महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ,निगम अध्यक्ष श्रीमती अनीता अमर यादव ,अध्यक्ष नवलसिंह सहकारी कारखाना श्रीमती किशोरी देवी ठाकुर, पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल,पूर्व महापौर श्री अनिल भोसले, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्य प्रजापति, श्री किशोर शाह, श्री पंकज नाटानी,श्री दिनकर पाटील,डॉ मनोज वाभले, पार्षद श्री भरत इंगले, श्री महेंद्र इंगले, श्री गौरव शुक्ला, श्री नितेश दलाल,श्री राजेश महाजन,श्री अनीश सलूजा   दशहरा उत्सव समिति के समस्त पदाधिकारी गण व सदस्यगण आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.