A description of my image rashtriya news रेलवे ओवर ब्रिज समय अवधि पूर्ण होने पर भी नहीं बना....किसानों को ट्रैक्टर किराया ज्यादा देकर माल पोचाना पड रहा है .. - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

रेलवे ओवर ब्रिज समय अवधि पूर्ण होने पर भी नहीं बना....किसानों को ट्रैक्टर किराया ज्यादा देकर माल पोचाना पड रहा है ..

 .


जिला बुरहानपुर पर्यटन नगरी तथा औद्योगिक नगरी क्षेत्र  

उपनगर लालबाग के किसानों को रेलवे और ब्रिज न बनने से किसानों को केला धुलाई मैं प्रति ट्रैक्टर 800 रुपए किराया लग रहा है और किसानों को केला भाव मिल रहा है प्रति क्विंटल   850 रुपए  किसान  राम लखन यादव ने बताया भाव में उतार-चढ़ाव होता रहता है किसान ने यह भी बताया कि रेलवे और ब्रिज ना बनाने से ज्यादा किराया देकर माल पहुंचाना पड़ता है जिससे काफी नुकसान हो रहा है रेलवे और ब्रिज को लगभग 9, 10 साल हो चुके परंतु अभी तक नहीं बन पाया दूसरी ओर पांडुरोल के नाले को बारिश के दिनों में पानी चढ़ने से खेतों में जाने में में काफी दिक्कत होती है अगर रेलवे और ब्रिज जल्दी निर्माण हो खेतों में और माल पहुंचाने में आसानी होगी छगु शेख ने कहा कि शिवाजी नगर चिंचाला के रहवासियों को भी आने जाने में काफी परेशानी हो रही है रेलवे  ब्रिज जल्दी बनाना चाहिए किसान राम लखन यादव सहित कई किसान परेशान हो रहे हैं

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.