A description of my image rashtriya news मदीने वाले के दरबार में पहुंचकर हिंदुस्तानियो के लिए अमन चैन की दुआए मांगी। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मदीने वाले के दरबार में पहुंचकर हिंदुस्तानियो के लिए अमन चैन की दुआए मांगी।



 बुरहानपुर मदीने वाले के दरबार में पहुंचकर हिंदुस्तानियो के लिए  अमन चैन की दुआए मांगी। शिक्षक डॉ अशफाक खान मदीने वाले के दरबार में पहुंचकर अपना दीदार करके हिंदुस्तान  वासियों के लिए दुआ  मांग कर हिंदुस्तान लोटे उनके लौटने पर बुरहानपुर के अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष  सैयद शहजाद अली और शिक्षा स्टॉप ने डॉक्टर अशफाक खान का उमराह करके लौटने पर फूल माला से स्वागत किया और डॉक्टर अशफाक ने भी बताया  मैनै  हिंदुस्तान के सभी धर्मों वासियों के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.