माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर बाजार में पहुंचे सांसद-महापौर हाथ से बने उत्पादों की करी खरीदी
बुरहानपुर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लोकल के लिए वोकल रहे का मंत्र देकर आग्रह किया गया है कि स्थानीय रूप से बने उत्पादों को ही खरीदा जाए। आज खंडवा लोकसभा के सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, पूर्व महापौर श्री अनिल भोसले, सम्मानीय सांसद प्रतिनिधिगण, समाननीय पार्षदगण व कार्यकर्तागण शहर के सुभाष चौक में पहुंचे और दीपावली के उत्पादक बेचने वाले फुटपाथ व्यवसायियों से सामग्री खरीदी।
हे आमचे ज्ञानेश्वर भाऊ आहे
शहर के सुभाष चौक के बाजार में जब सांसद श्री पाटील दीपावली पर्व से जुड़ी सामग्री जैसे झाड़ू,मां लक्ष्मी जी की प्रतिमा लेने पहुंचे तो वहा फुटपाथ पर बैठी बुजुर्ग महिला तुलजा बाई ने कहा की हे आमचे सांसद ज्ञानेश्वर भाऊ आहे तुम्ही माझा दुकांनवर आले मला खूप खुशी वाटली। सांसद ने भी उनका आर्शीवाद लेकर दीपावली की शुभकामनाएं दी।
फुटपाथ व्यवसायियों से भाव ना करें-सांसद*
सांसद श्री पाटील ने सभी देशवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने आह्वान किया है कि लोकल व वोकल को प्राथमिकता दें जो गरीब लोग मेहनत से परिश्रम कर अपने हाथों से उत्पाद बनाते हैं,उनकी मेहनत को प्रणाम कर उनके हाथों से बनी चीजों को खरीदे । जैसे मॉल में सामान खरीदते वक्त हम भाव नहीं करते लेकिन गरीब उत्पाद व्यवसायी से भाव करते हैं,ऐसा ना करें। जो भाव में वह उत्पाद दे उसी भाव में खरीदें ताकि उनका आत्मविश्वास बढ़ता रहे और वे आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर बने।
कोई टिप्पणी नहीं