एसडीएम दीपक चौहान ने पटाखा गोदामों का किया औचक निरीक्षण
दीपावली पर्व के मद्देनजर एसडीएम दीपक चौहान व शिकारपुरा थाना प्रभारी ने बुधवार को अग्निशमन अधिकारी के साथ दरियापुर के थोक पटाखा विक्रेताओं के गोदामों का औचक निरीक्षण करते हुए स्टॉक चेक किया।
बुरहानपुर ज़िले के ग्राम दरियापुर में जलगांव जामोद जसोंदी मार्ग पर निर्माणाधीन पटाखा गोदाम में एसडीएम व शिकारपुरा थाना प्रभारी तथा अग्निशमन अधिकारी ने चेकिंग की। पटाखा गोदाम में स्टॉक और अग्निशमन उपकरण को चेक किया गया। एसडीएम ने बताया कि फायर उपकरण सही हालत में मिले हैं। पटाखा विक्रेताओं की शासन की गाइडलाइन से अवगत कराया गया। पटाखा विक्रेताओं से कहा गया कि वह रिटेल में सामान बेचने वालों की जानकारी रजिस्टर दर्ज करे।
कोई टिप्पणी नहीं