विद्या भारती मालवा प्रांत के मार्गदर्शन में विभाग स्तर संस्कृति महोत्सव के अंतर्गत बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन
खरगोन विद्या भारती मालवा प्रांत के मार्गदर्शन में विभाग स्तर संस्कृति महोत्सव के अंतर्गत बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर खरगोन में किया गया इसमें सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती सरस्वती नगर की बहनों ने एकल अभिनय भुनेश्वर सोनी (प्रथम), गीता पाठ धृति शुक्ला (द्वितीय), और रुशाली महाजन ( द्वितीय)तरुण वर्ग व बाल वर्ग में स्थान प्राप्त किया इस उपलब्धि पर बाल समिति के अध्यक्ष सोमेश्वर जी मर्चेंट सचिव काशीनाथ जी चौधरी व विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद जी कुलकर्णी ने सभी बहनों व संरक्षक दीदी आरती लक्कड़वाला दीदी का हार्दिक अभिनंदन किया व बहुत बहुत बधाईया दी है
कोई टिप्पणी नहीं