मोदीजी के नेतृत्व में देश में सांस्कृतिक व धार्मिक पुनरूत्थान हो रहा- सांसद - ‘महाकाल लोक’ लोकार्पण का 11 को, 10 मंडलों में होंगा सीधा प्रसारण
बुरहानपुर मोदीजी के नेतृत्व में देश में सांस्कृतिक व धार्मिक पुनरूत्थान हो रहा- सांसद
- ‘महाकाल लोक’ लोकार्पण का 11 को, 10 मंडलों में होंगा सीधा प्रसारण
- पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक जिला कार्यालय में संपन्न
बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अटल कुंज परिसर में आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए लोकप्रिय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि भगवान महाकाल के दर्शन हेतु विश्वभर से भक्त श्रद्धालुगण आते हैं, उनकी सुविधा एव भक्तिमय वातावरण हेतु स्वच्छ, सुन्दर, गौरव उत्पन्न करने वाला प्रांगण एवं भव्य परिसर का निर्माण किया गया है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा. श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में सांस्कृतिक व धार्मिक पुनरूत्थान के कार्यक्रम के रूप में पहले बाबा केदारनाथ, दिव्य काशी-भव्य काशी तथा इसी कड़ी में "श्री महाकाल लोक" के प्रथम चरण के शिवार्पण कार्यक्रम हेतु श्री मोदी जी 11 अक्टूबर मंगलवार को उज्जैन आ रहे हैं। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होने वाला है एवं यह क्षण हम सभी देशवासियों, कार्यकर्ताओं के लिए अविस्मरणीय रहने वाला है। इस अवसर को हम सभी कार्यकर्ता जनता के साथ मिलकर सामाजिक, धार्मिक उत्सव के रूप में मनाने वाले है।
बैठक को पूर्व मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने संबोधित करते हुए कहा महाकाल कॉरिडोर नाम महाकाल लोक रखे जाने से भगवान महाकाल के दरबार की छटा और बढेगी। भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक वैभव के पुर्नजागरण का लक्ष्य लेकर आगे बढी है। हमारी पुरातन संस्कृति का संवर्द्धन और संरक्षण हो, इस दिशा में केन्द्र और राज्य सरकारें लगातार काम कर रही हैं। श्रीमती चिटनिस ने कहा महाकाल लोक के लोकार्पण के दिन बुरहानपुर जिले के सभी 10 मंडलों के प्रमुख मंदिरों में लोकार्पण कार्यक्रम को लाइव देखा जाएगा।
महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि बुरहानपुर जिले में सबसे अच्छा और बेहतर कार्यक्रम करने का प्रयास किया जायेंगा। पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल ने कहा कि ‘महाकाल लोक’ के लोकार्पण कार्यक्रम में उज्जैन जाने हेतु बस की व्यवस्था भी की गई है।
*किला रोड शिव मंदिर पर होंगा भव्य आयोजन*
भारतीय जनता पार्टी द्वारा शाही किला स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर भव्य आयोजन किया जायेंगा। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे ने बताया कि इस दिन प्राचीन शिव मंदिर की विद्युत सज्जा के साथ फूलों की सजावट भी की जाएँगी। कार्यक्रम में शहर के सम्माननीय संतों सहित सामाजिक लोगों को भी आमंत्रित किया जायेंगा। श्री लधवे ने कहा 11 अक्टूबर को दोपहर में ताप्ती नदी के राजघाट से शोभायात्रा निकालकर माँ ताप्ती के जल से जलाभिषेक किया जायेंगा। कार्यक्रम में मोदीजी के लोकार्पण कार्यक्रम को लाइव प्रसारण को देखा जायेंगा। साथ ही जिले के सभी मंदिरों व घरों में एक दीप बाबा महाकाल के नाम लगाकर उत्सव मनाया जायेंगा।
जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया कि बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को, पूर्व निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, जिला महामंत्री श्री डॉ. मनोज माने, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री ईश्वर चौहान, जनपद अध्यक्ष श्री प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल सहित मोर्चा के जिला अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, मोर्चों के मंडल अध्यक्ष, पार्षदगण और भाजपा के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री रतीलाल चिल्लाते ने किया एवं जिला महामंत्री लक्ष्मण महाजन ने व्यक्त किया।
-----------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं