A description of my image rashtriya news मानव अधिकार व पुलिस" विषय पर कंट्रोल रूम बुरहानपुर में आयोजित की गयी वाद-विवाद प्रतियोगिता - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मानव अधिकार व पुलिस" विषय पर कंट्रोल रूम बुरहानपुर में आयोजित की गयी वाद-विवाद प्रतियोगिता




बुरहानपुर नि.प्र- पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार कंट्रोल रूम बुरहानपुर में दिनांक 7/10/22 को "मानव अधिकार व पुलिस" विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया जिसमें थानों से आए हुए आरक्षक व प्रधान आरक्षकों  ने भाग लिया।पुलिस कर्मियों मे मानव अधिकार के संबंध मे जागरूकता लाने के उद्देश्य से  रेंज स्तर व जिला स्तर पर ये  प्रतियोगिताए  आयोजित करवाई जा रही है। मानव अधिकारों के पक्ष  मे अपनी बात रखने वाले प्रतिभागियों ने मानव अधिकारों की उपयोगिता, उनके लाभ और वर्तमान मे उनकी प्रासंगिकता पर अपनी बात रखी वही विपक्ष ने अपराधियों द्वारा मानव अधिकारों के दुरूपयोग व मानव अधिकारों के सम्बन्ध मे आमजन मे पुलिस के प्रति दूराग्रह व उनके व्यावहारिक पक्ष पर अपने तर्क दिए । प्रतियोगिता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश के नेतृत्व में आयोजित करवाई गई जिसमे निर्णायक दल में मानव अधिकार आयोग के पूर्व जिला संयोजक श्री महेंद्र  जैन, पॉलिटेक्निक कॉलेज के व्याख्याता श्री अनिल आर शाह , वरिष्ठ पत्रकार श्री त्रिलोक जैन ने प्रतिभागियों के विषय ज्ञान, तर्क देने की क्षमता, प्रभावी  ढंग से अपनी बात रखने जैसे गुणों का मूल्यांकन किया।  जिला स्तर के विजेताओं को रेंज स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा। वाद विवाद प्रतियोगिता में थाना शाहपुर के आरक्षक संदीप सोलंकी ने प्रथम स्थान, महिला थाना की महिला आरक्षक प्रियंका दशोरे ने द्वितीय स्थान व थाना शिकारपुरा के प्रधान आरक्षक रफीक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अतिथियों ने प्रतिभागियों को मानवाधिकार के मुद्दों पर संबोधित भी किया। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.