A description of my image rashtriya news रिमझिम बारिश के बीच बोहरा समाज ने मनाई मिलाद शरीफ- पैगंबर ए इस्लाम की मिलाद पर बोहरा समाज ने निकाला भव्य जुलूस, जनप्रतिनिधियों ने किया समाजजन का स्वागत - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

रिमझिम बारिश के बीच बोहरा समाज ने मनाई मिलाद शरीफ- पैगंबर ए इस्लाम की मिलाद पर बोहरा समाज ने निकाला भव्य जुलूस, जनप्रतिनिधियों ने किया समाजजन का स्वागत

 


बुरहानपुर,बोहरा समाज द्वारा पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लललाहो अलैह वसल्लम का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। रिमझिम बारिश के बीच शुक्रवार सुबह 8.30 बजे चंद्रकला स्थित बोहरा समाज जमाअत खाना से भव्य जुलूस निकाला गया। जिसमें काफी संख्या में बोहरा समाजन मौजूद रहे। 

समाज के आमिल शेख सैफुद्दीन अमरावती वाला की सदारत में जुलूस निकला। उन्होंने बताया आज समाजजन मिलाद शरीफ बड़ी ही शानो, शौकत से मनाते हैं। सुबह जुलूस निकाला गया। इसके बाद 40 दिन तक इबादत करते हैं। खुदा की इबादत कर दुआ करते हैं। सभी लोगांे के साथ मोहब्बत, भाईचारे से मिलते हैं। 

यहां से निकला जुलूस- 

सुबह 8.30 बजे जुलूस चंद्रकला स्थित जमाअत खाना से निकलकर लोहार मंडी रोड, रोशन चौक, मंडी बाजार, प्रकाश टॉकिज, गांधी चौक, फव्वारा चौक, कोतवाली के सामने से होते हुए जकवी हवेली पहुंचा। यहां समापन हुआ। जुलूस का सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह, महापौर माधुरी पटेल पार्षद और निगम अध्यक्ष मुन्ना यादव दाऊद पुरा वार्ड के  हमीद डायमंड ने जगह जगह स्वागत किया। इस दौरान समाज के शेख कय्यूम सुरूरी, मुल्ला जफर खान बहादुर, मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला, मुल्ला अली अजगर टाकलीवाला, मुल्ला हसन तकी, शेख हुसैन प्राचार्य कादरिया स्कूल,  हुजैफा मुलायम वाला मुल्ला अली अजगर इंदौरवाला, शेख शाकीर लुकमान जी, आमिर हुसैन सीमेंट वाला, मुल्ला हुजैफा अंडेवाला,  सहित अन्य समामजजन मौजूद थे। 

40 दिन तक चलेगी इबादत, धर्मगुरू का मनाएंगे जन्मदिन 

समाज के मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया आज से बोहरा समाजजन 40 दिन तक खुदा की इबादत में लग जाएंगे। इसके बाद धर्मगुरू डॉ. सैयदना मुफफदल सैफुद्दीन साहब का जन्मदिन मनाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.