भारी बारिश के बीच भगवान श्री बालाजी महाराज के अभिषेक दर्शन में पहुंची पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस
बुरहानपुर। बुरहानपुर के प्रसिद्ध तीन दिवसीय भगवान श्री बालाजी मेले को बदले हुए मौसम के कारण प्राचीन श्री बालाजी मंदिर के चांदनी चौक स्थल पर स्थानांतरित करने के मंदिर प्रबंधन निर्णय के बाद मेले के प्रथम दिवस ग्यारस को भगवान श्री बालाजी भगवान के अभिषेक के समय भारी बारिश के दौरान मध्यप्रदेश शासन की पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) भगवान श्री बालाजी महाराज के दर्शन लाभ हेतु मंदिर परिसर पहुंची। मंदिर संस्थान से जुड़े हुए पंडित, पुरोहितगण, यजमान एवं बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ उन्होंने भगवान श्री बालाजी महाराज के परंपरागत अभिषेक कार्यक्रम भाग लिया।
इस अवसर पर श्रीमती चिटनिस ने कहा कि परंपरागत मेला मां ताप्ती के तट पर लगना या ना लगना भगवान श्री बालाजी महाराज की लीला है। ईश्वर की योजना मानव की योजना से अच्छी होती है। परंपरागत नदी स्थल पर इस वर्ष मेला नहीं लगने से निराशा का भाव श्रद्धालुओं में नहीं आना चाहिए। भगवान श्री बालाजी महाराज के अभिषेक कार्यक्रम के दौरान श्रीमती अर्चना चिटनिस ने समस्त बुरहानपुर जिला क्षेत्र के नागरिकों एवं धर्म प्रेमी जनता की सुख-शांति और समृद्धि-खुशहाली की कामना भगवान श्री बालाजी महाराज के चरणों में की।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मेले के शेष दिनों बारस, तेरस, शरद पूर्णिमा में पधारने वाले समस्त श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे भगवान श्री बालाजी महाराज के दर्शन के पश्चात प्रसिद्ध प्रसाद दराबा, चिड़वा इत्यादि खाद्य सामग्री अन्य खरीददारी यथासंभव मेला परिसर में लगी दुकानें से करें। ऐसा करने से स्थानीय लोगों को जहां रोजगार मिलेगा वहीं मेले की रौनक और बढ़ती जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ बलराज नावानी, पूर्व पार्षद चिंतामन महाजन, नगर निगम बुरहानपुर एमआईसी सदस्य संभाजीराव सगरे, धनराज महाजन, युवा नेता विजय राठौर एवं श्रीमती अंजलि गढ़े प्रमुख रूप से उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं