A description of my image rashtriya news शराब के नशे में धुत होकर विक्षिप्त युवक को पीटने , उसे अधमरा छोड़ने और दूसरे दिन उसकी मौत होने के मामले में खकनार थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

शराब के नशे में धुत होकर विक्षिप्त युवक को पीटने , उसे अधमरा छोड़ने और दूसरे दिन उसकी मौत होने के मामले में खकनार थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 


खकनार/शराब के नशे में धुत होकर विक्षिप्त युवक को पीटने , उसे अधमरा छोड़ने और दूसरे दिन उसकी मौत होने के मामले में खकनार थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है । मामले में अन्य आरोपियों के भी शामिल होने का अंदेशा है । पुलिस इसकी जांच में जुटी है । आरोपियों से पूछताछ में अन्य लोगों के नाम का भी खुलासा हो सकता है । देड़तलाई बुरहानपुर हाईवे पर पीपलपानी की डवाल नदी के पास 3 सितंबर की सुबह युवक का नग्न शव मिला था । युवक विक्षिप्त था । उसे रात 12 बजे सुबह 4 बजे तक बुरी तरह पीटा गया था और बाद में अधमरा छोड़ दिया गया था । सुबह तक युवक की सांसें चल रही थीं और कुछ लोगों ने उसे पानी भी पिलाया था । बाद मे उसने दम तोड़ दिया था  घटना के बाद से ही ये लोग गांव से फरार थे । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसे बुरी तरह पीटने और इससे सिर सहित अन्य अंदरूनी चोटें आने का खुलासा हुआ ग्रामीणों के बताए अनुसार और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची और घटना के तीसरे दिन गुरुवार को पीपलपानी निवासी राजेश पिता छगन और गोरेलाल पिता कालू को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया । खकनार थाना प्रभारी केपी धुर्वे ने बताया शराब के नशे में आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट की थी । 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है । मामले में और भी आरोपी हो सकते हैं । दोनों आरोपियों से पूछताछ और जांच कर रहे हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.