A description of my image rashtriya news एशिया के सबसे पहले अख़बारी कागज़ के कारखाने नेपा लिमिटेड में 6 साल बाद आया कोयले का रेक। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

एशिया के सबसे पहले अख़बारी कागज़ के कारखाने नेपा लिमिटेड में 6 साल बाद आया कोयले का रेक।


नेपानगर  एशिया के सबसे पहले अख़बारी कागज़ के कारखाने नेपा लिमिटेड में 6 साल बाद आया कोयले का रेक।

आपको बता दे कि विगत कई वर्षों से आर्थिक तंगी की मार झेल रही नेपा मिल के नवीनीकरण के लिए केंद्र सरकार ने 469 करोड़ का राहत पैकेज दिया था जिसके बाद लगभग 6 साल तक चले नवीनीकरण के कार्य के बाद लगभग एक माह पूर्व ही केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय ने मिल के नवीन संयत्रों का लोकार्पण किया था लेकिन देशव्यापी कोयला संकट के चलते कागज़ का उत्पादन सुचारू रूप से करना संभव नहीं हो पा रहा था।

वहीं लंबे समय के इंतज़ार के बाद मंगलवार को जब 4000 मीट्रिक टन कोयले से भरी ट्रेन नेपा मिल पहुंची तो सीएमडी सौरभ देव सहित मिल के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने ट्रेन के इंजन की विधिवत पूजा की।

साथ ही सीएमडी सौरभ देव ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि अब कागज़ का उत्पादन सुचारू रूप से किया जा सकेगा।


बाइट 01 - सौरभ देव, सीएमडी नेपा लिमिटेड।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.