A description of my image rashtriya news पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयश्री ज्ञानेश्वर पाटील के नेतृत्व में श्री विश्वमांगलय सभा लोकप्रतिनिधि परिवार संपर्क विभाग द्वारा मातृचिंतन कार्यशाला का हुआ आयोजन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयश्री ज्ञानेश्वर पाटील के नेतृत्व में श्री विश्वमांगलय सभा लोकप्रतिनिधि परिवार संपर्क विभाग द्वारा मातृचिंतन कार्यशाला का हुआ आयोजन

 



 जन्म के पहले से मृत्यु के बाद तक संस्कार चलते हैं-डामोर 

बुरहानपुर।संस्कृति ही हमारे संस्कार है, जन्म के पहले से मृत्यु के बाद तक संस्कार चलते है। आज कही ना कही हम धर्म व संस्कृति से दुर होते जा रहें है। बच्चों को प्रारंभ से संस्कार देंगे, हमारे सनातन धर्म की संस्कृति, देश भक्ति का ज्ञान देंगे तब ही राष्ट्र का निर्माण होगा। यह बात आज शहर के गुर्जर भवन में श्री विश्वमांगल्य सभा बुरहानपुर लोक प्रतिनिधि परिवार संपर्क विभाग द्वारा आयोजित मातृचिंतन कार्यशाला में पूर्व आई.ए.एस व विश्व मांगल्य सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सूरज डामोर जी ने बतौर मुख्यअतिथी कही उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित मातृशक्ति से सीधे संवाद कर लोक प्रतिनिधि परिवार की अच्छाई व बुराईओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में भी कहा गया है कि बच्चे की पहली गुरू माॅ होती है। अगर हम संस्कृति और शास्त्र के अनुसार 16 संस्कार भी हमारे बच्चो को दे पाए तो सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा। प्रांत संगठन मंत्री सुश्री पूजा पाठक ने श्री विश्वमांगल्य संस्था के उद्देश्य से अवगत कराते कहा की यह गैरराजनैतिक संस्था है, जिसकी नींव नागपुर में रखी गई और आज पूरेे देश में यह संस्था कार्य कर रही है। मातृशक्ति वह शक्ति है, जो अपने परिवार का कभी पतन नहीं होने देती है। आज परिवार के संस्कारों को और मजबूत करने की आवश्यकता है।

 

 *जिस घर में नारी का सम्मान उस घर में माॅ लक्ष्मी का वास- श्रीमती पाटील* 


मातृचिंतन कार्यशाला की आयोजक व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयश्री ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि मातृशक्ति की महत्ता का वर्णन करते हुए महर्षि गर्ग कहते है कि जिस घर मे नारी का सम्मान होता है, वही माॅ लक्ष्मी का वास होता है। किसी भी देश, समाज, समुदाय, संगठन या परिवार का उत्थान तब तक नहीं हो सकता जब तक उसमें मातृशक्ति का सहयोग ना हो। राष्ट्र के निर्माण के लिये सक्षम व संस्कारवान माॅ का होना बहुत आवश्यक है। संघ की स्थापना के 11 वर्ष बाद से ही महिलाएॅ संगठन में अहम भूमिका निभा रही है। भारत को यदि विश्व के रूप में देखना है तो समाज उत्थान के लिए हम सभी बहनों को भी आगे बढना होगा। हमारी संस्कृति में नारी का उल्लेख जगत जननी आदिशक्ति, शक्ति स्वरूपा इत्यादि नामों से किया गया है। संपूर्ण विश्व में भारत ही ऐसा एकमात्र देश है, जिसके नाम के साथ मातृशक्ति शब्द को जोड़ा जाता है। कार्यशाला की अध्यक्ष प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कहा कि आज के दौर में माॅ की भूमिका कठीन व चुनौतीपूर्ण है, क्योकि परिवार की अपेक्षाएॅ बढ़ रही है। उन्होंने कहा की महिलाएॅ संस्कार रूपी रथ की सारथी है। महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने कहा की इस देश और समाज को बनाने में माॅ की महत्वपूर्ण भूमिका है। अच्छे संस्कारों से ही राष्ट्र का निर्माण होगा।

 

 *जनसेवा के लिये समर्पित है पाटील परिवार* 


कार्यशाला में मुख्य अतिथी श्रीमती सूरज डामोर द्वारा उपस्थित महिलाओं से सीधे संवाद कर अच्छे व बुरे लोक प्रतिनिधि पर सवाल पूछा गया तो जवाब आया की किसी भी जनप्रतिनिधियों में अहंकार व घमंड नहीं होना चाहिए। अच्छे लोकप्रतिनिधि के पूछे सवाल पर जवाब आया कि हमारे सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, श्रीमती जयश्री पाटील व पूरा पाटील परिवार जनसेवा के लिए समर्पित परिवार हैैै। यह परिवार हमारे समाज के लिए एक आदर्श परिवार है। ऐसे जनप्रतिनिधी जनता के दिलो में बसते है। 


 *मुख्य अतिथियों का सांसद श्री पाटील किया स्वागत* 


कार्यशाला में मुख्य अतिथि श्रीमती सूरज डामोर, सुश्री पूजा पाठक का स्वागत खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील द्वारा किया गया।कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पूजन और दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में आने वाली सभी मातृशक्ति का हल्दी कुमकुम लगाकर स्वागत किया गया। कार्यशाला का संचालन महिला बाल विकास के श्री हितेश शाह और आभार श्रीमती किरण रायकवार द्वारा व्यक्त किया गया ।कार्यशाला में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती डाॅ. कविता रघुवंशी, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती आशा विनोद पाटील, उपाध्यक्ष श्रीमती आरती निलेश चौकसे, शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती साधना विरेंन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी चौधरी, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव, एमआईसी सदस्य व पार्षद श्रीमती संध्या शिवहरे, श्रीमती सरला महाजन, श्रीमती स्वाती महाजन, श्रीमती गुंजन नरेन्द्र पाटील, श्रीमती प्रियंका गजेन्द्र पाटील,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती किरण रायकवार, जिलामंत्री श्रीमती सुधा चौकसे, श्रीमती करूणा भटट् सहित बडी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.