rashtriya news ग्राम पंचायत देड़तलाई में अवैध तरीके से हो रही हैं हाट बाजार वसूली - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

ग्राम पंचायत देड़तलाई में अवैध तरीके से हो रही हैं हाट बाजार वसूली

 



ग्राम पंचायत देड़तलाई में अवैध तरीके से हो रही हैं हाट बाजार वसूली

तीन बार बाजार ठेका निरस्त कर के सचिव और पंच कर रहे है अपनी मनमानी ग्रामीण परेशान 



विकास के नाम पर ग्राम पंचायत शून्य बुरहानपुर जिले की एक मात्र देड़तलाई पंचायत में सालाना लाखो रुपए की आय वाली पंचायत हे जिस में गांव की सारी सुख सुविधा उपलब्ध हो सकती है मगर इस लाखो रुपए की आय वाली पंचायत से हर सुविधा से ग्रमीण वंचित हे बाजार ठेका ना करा कर के हर हफ्ते बाजार ठेके की वसूली पंच कर रहे हर हफ्ते हर पंच को दिया गया है जिस में जो भी आमदनी आयेगी ओ उसी पच की होगी इस तरह से अपने अपने हिस्से बंधे हुए हैं अगर इसी तरह का



 हल इस पचायत का रहा तो 5 तो क्या 50 साल में भी गांव का विकास नहीं हो पाएगा इस गांव मे हमेशा रहता है राजनीतिक का दबदबा इस लिए यह पर ना जनपद सीओ हस्तपेछ करते हैं और ना ही जिला सीओ नेताओ का डर इसी लिए यह पर अधिकारी नही करते हे करवाई

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.