A description of my image rashtriya news बुरहानपुर में मेधावी मुस्लिम छात्र छात्राओं, प्रतिभाओं एवं सामाजिक शख्सियतों का यूथ आइकॉन हर्षित ठाकुर के हाथो सम्मान समारोह हुआ आयोजित - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर में मेधावी मुस्लिम छात्र छात्राओं, प्रतिभाओं एवं सामाजिक शख्सियतों का यूथ आइकॉन हर्षित ठाकुर के हाथो सम्मान समारोह हुआ आयोजित

 


बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की बुरहानपुर इकाई के तत्वाधान में शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के मितावली मुतावाली एवं संस्था के संरक्षक सैय्यद तलत तमजीद बुखारी (बाबा मियाँ) की अध्यक्षता में आज 02 अक्टूबर 2022 रविवार को प्रातः 11:00 से दानिश स्कूल, दाऊद पुरा, चंद्रकला बुरहानपुर में मेधावी मुस्लिम छात्र छात्राओं एवम प्रतिभा एवं सामाजिक शख्सियतों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा सत्र 2021-22 में 10 वीं,12 वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के साथ एमबीबीएस, एम एस, बीयूएमएस तथा नीट परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले 13 मुस्लिम छात्र छात्राओं और नगर की दो सामाजिक शख्सियतों में को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में युवा कांग्रेस बुरहानपुर के पूर्व अध्यक्ष,, यूथ आईकॉन हर्षित सिंह ठाकुर,, महापौर माधुरी अतुल पटेल,, पूर्व महापौर अतुल पटेल, शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के नायब इमाम सैयद अनवार उल्लाह बुखारी, हज वेलफेयर सोसाइटी के जिला अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अली अंसारी दादा, दाऊद पुरा वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि हमीद डायमंड, सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत ख़ान खंडवा, शाही ईदगाह के इमाम रईस साहब,, समाजसेवी अलहाज सैयद फरीद सेठ, मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत आदि ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।



 हाफ़िज़ रईस साहब ने तिलावत करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर यूथ आईकॉन हर्षित सिंह ठाकुर, मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, महाराष्ट्र हज वेलफेयर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सैयद साजिद अली औरंगाबाद, वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान, शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के नायब इमाम सैयद अनवार उल्लाह बुखारी आदि ने संबोधित कर मार्गदर्शन दिया और सम्मान पाने वालों को बधाई और शुभकामनाएं दी।



 संचालन और आभार प्रदर्शन इकबाल अंसारी आईना ने किया। आगंतुक अतिथियों का स्वागत संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मतीन अजमल, रियाजुल हक अंसारी, अब्दुल रजाक सिद्दीकी, विकार एहमद मशरूवाला,, इक़बाल अंसारी आईना आदि ने किया। कार्यक्रम में नमीरा जेहरा पिता डॉक्टर शकील अंसारी,, डॉक्टर ओवैस अहमद खान,, डॉक्टर फैसल शेख पिता डाक्टर एसएम सादिक,, अल्फिया नाज पिता मोहम्मद एजाज,, डॉक्टर क़ाज़ी आयशा सिद्दीका पिता डॉ ईमाद सिद्दीकी,, शहनाज बानो पिता रेहान अंसारी,, शिफा यासमीन मशरूवाला,, सैयद जूजर अली बहादरपुर,, अब्दुल अरहम शेख,, बिस्मा ऐमन,, डाक्टर आइशा सिद्दीका अंसारी पिता मुस्तफा अली, उंझेला फरहत पिता मोहम्मद खलीलुल्लाह,, मोहम्मद कैफ़ पिता वकार अंजुम अंसारी,, एजाज खान भैया मैकेनिक एवं एजाज अंसारी आदर्श लॉज को ऐवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.