मां भगवती मेले के सांस्कृतिक पंडाल में जादूगर पाशा ने अपने करतब से दर्शकों को दांत तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में काफी भीड़ इकट्ठा रही
👉 गंगोह सहारनपुर मेरठ से पधारे जादूगर पाशा ने अपनी जादुई कला से दर्शकों खासतौर से बच्चों को इतना आकर्षित किया कि जादूगर की एक आवाज पर बच्चे दौड़ लगाकर मंच पर पहुंच जाते। कागज से उड़ता कबूतर, जलते हुए कागज का नोट में बदलना, शरीर के अलग अलग हिस्सों से पानी निकलना, फटा रूमाल-निकला जीरो, जादुई छड़ी सहित अन्य जादुई करतबों से जादूगर पाशा ने उपस्थित जनसमूह की जमकर वाहवाही लूटी। शुभारम्भ ईश्वर गोयल, प्रकाश गोयल, राकेश सिंघल ने दीप जला कर व फीता काटकर किया। अतिथियों ने मेला भगवती समिति की जागरूकता पर बधाई दी और आयोजन में सहयोग का आश्वासन दिया। अध्यक्षता सुधीर अग्रवाल व संचालन अमित गर्ग किया। कुमार फौजी, करण, रजत, संदीप, गगन गर्ग, अजय आदि ने अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं