8 बर्ष से फरार स्थायी बारन्टी को रावतपुरा पुलिस ने दबोचा थाना प्रभारी रावतपुरा अरबिंद सिकरबार की कार्यबाही
रावतपुरा-:पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे के मार्गदर्शन में एबम प्रभारी डीएसपी पूनम थापा के निर्देशन में चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत थाना प्रभारी रावतपुरा अरबिंद सिकरबार ने 8 बर्ष से फरार स्थायी बारन्टी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हांसिल की ।
थाना प्रभारी रावतपुरा अरबिंद सिकरबार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना से फरार स्थायी बारन्टी को गिरफ्तार किया उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि आपके थाने से फरार आरोपी कही भागने की फिराक में है जिस पर तुरंत तस्तीक करते हुए एक टीम बनाकर भेजी गई और जैसे ही पुलिस मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँची तो आरोपी ने भागने की कोशिश की परन्तु नाकामयाब रहा जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया
कोई टिप्पणी नहीं