A description of my image rashtriya news सामाजिक एवं स्वास्थ्य स्तर पर मानसिंक व विकलांग ग्रस्त रोगियो से संबंध में विधिक जागरूकता शिविर - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सामाजिक एवं स्वास्थ्य स्तर पर मानसिंक व विकलांग ग्रस्त रोगियो से संबंध में विधिक जागरूकता शिविर

 


 बुरहानपुर नि.प्र- मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान

जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमान धरमिंदर सिंह राठौड़ बुरहानपुर के मार्गदर्शन एवं श्री आशुतोष शुक्ल सचिव के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ब्रजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल कॉलेज ग्राम झिरी में मानसिंक व विकलांग ग्रस्त रोगियो से संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में नालसा (मानसिक रूप से बीमार व मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिये विधिक सेवाऐं) योजना 2015 के संबंध में जागरूक किया। समाज में मानसिक रूप से अस्वस्थ्य व्यक्ति से भेदभाव न किया जाकर उनका उचित मार्गदर्शन करें, समाज से उन्हें भिन्न न समझे उनका हौसला बढ़ाये, उक्त उदगार  माननीय न्यायालय से आये श्री आशुतोष शुक्ल जिला न्यायाधीश /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा व्यक्त किये गये ।

                     कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय से उपस्थित मनकक्ष की प्रमुख काउंसलर  श्रीमती सीमा

डेविड ने मानसिक रूप से पीड़ित रोगियों के संबंध में कहा कि ऐसे मानसिक रूप से या विकलांग रूप से अगर कोई व्यक्ति समाज या हमे कहीं भी दिखता है तो उसे जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु जरूर भेजे।                 

                       कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जयदेव माणिक ने जिला विधिक सेवा

प्राधिकरण में संचालित निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी व पैरालीगल वालेटियर श्री महेन्द्र जैन ने उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हये कहा कि समाज का यह प्रमुख दायित्व है कि विकलांग ग्रस्त एवं मानसिक ग्रस्त व्यक्तियों को हेय दृष्टि से न देखे उन्हें प्यार व अपनापन दे तभी हम ऐसे रोगियों को ठीक करने में बहुत कुछ हद तक सफल हो सकते है। 

            इस अवसर बीम्स कोलेज के प्राचार्य सैय्यद आसिफ अली ,पेरालिगल वालेटियर डॉ0 फौजिया सोडावाला, डॉ0 अशोक गुप्ता, अलमास खान, श्री रवीन्द्र महाजन, श्री राजू भंवरे के साथ साथ बड़ी संख्या में कॉलेज का स्टॉप व महाविद्यालय कें छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे l बीम्स कॉलेज के प्राचार्य श्री सैयुयद आसिफ अली, कार्यक्रम का संचालन किया व आभार व्यक्त किया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.