ईच्छापुर-इंदौर मार्ग पर धंसने से क्षतिग्रस्त हुई पुलिया के स्थान पर स्लेब कलवर्ट निर्माण हेतु पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने लिखा पत्र
बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने इंदौर-ईच्छापुर मार्ग पर निमाड़ अस्पताल के सामने धंसने से क्षतिग्रस्त हुई पुलिया के स्थान पर स्लेब कलवर्ट का निर्माण हेतु एनएचआई इकाई खंडवा, कलेक्टर सहित उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा एवं पत्राचार किया।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि इंदौर-ईच्छापुर मार्ग पर बुरहानपुर के निमाड़ अस्पताल के सामने पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। क्षतिग्रस्त पुलिया के स्थान पर स्लेब कलवर्ट का निर्माण कराया जाए, जिससे शहरी क्षेत्र में आवागमन में सुगम सुविधा हो सकें। उन्होंने कहा कि गत 2 वर्षों से हर वर्ष बरसात में पानी रूक जाता है व रहवासी क्षेत्रों में पानी का भराव की स्थिति निर्मित होती रही है। स्थिति की गंभीरता और भी बढ़ती जाती है। क्योंकि भारी वाहनों के अवागमन से पाईप धंसते जा रहे है। ऐसी स्थिति में तत्काल समाधान व दीर्घकालिक समाधान दोनों दृष्टि से योजनाबद्ध कार्य करने की आवश्यकता है।
दिनांक:- 13 सितंबर 2022
01
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं