बुरहानपुर जिले के शाहपुर नगर परिषद में कांग्रेस पार्षदों ने CMO पर लगाया भेदभाव का आरोप
शाहपुर नगर में मंगलवार को कांग्रेस पार्षदों ने पत्रकार वार्ता लेकर CMO पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं , नगर में सफाई नहीं ,6कचरा गाड़ी है सिर्फ 3चल रही पेमेंट 6 कर्मचारियों का निकल रहा है, CMO ऑफिस में आते नहीं, लोगों की समस्याओ का निराकरण नही, अतिक्रमण हटाने की मुहिम भी राजनैतिक दवाब के चलते आधा अधूरा अतिक्रमण हटाकर इतिश्री कर ली .... पार्षद प्रतिनिधि काग्रेस नेता मुकेश बुनगाल ने कहा समस्या सभी पार्षदों की है, हम काँग्रेस के पार्षदों की नहीं किशोर उर्फ बंडू देशमुख ने कहा जनता ने हम पर विश्वास करके भेजा है उनके काम हमें करना है .... CMO साहब की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी...
कैलास असेरकर ने कहा नगर में कहीं बिजली के खंभों पर लाइट बंद है ....
सभी कांग्रेसी पार्षदों ने नगर पंचायत पर लापरवाही का आरोप लगाया है ....
पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि मुकेश बुनगाल, विष्णु हांडगे, किशोर देशमुख जब्बार खाँ ,कैलास असेरकर मौजूद रहे...
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं